अन्तरजाल पर विचरण करते हुए पाया कि भारत कि अपेक्षा विदेशों के स्कूलों में ब्लोगिंग का अधिक रुझान है! स्कूलों की अधिकतर जानकारी साईटों या ब्लोग पर उपलब्ध होती है! भारत में विशेषकर हिमाचल प्रदेश में सूचनाओं के आदान प्रदान में सरकारी स्कूल बहूत पीछे हैं! वर्तमान समय में इन्टरनेट की उपयोगिता से कोई इन्कार नहीं कर सकता! मन में विचार आया कि क्यों ना प्रदेश के सरकारी स्कूलों के लिये ब्लोग बनाये जाये ताकि सुचनाओं के साथ साथ स्कूल की गतिविधियां प्रकाशित हो! क्योंकि यह गूगल द्वारा प्रदान निशुल्क सेवा का उपयोग है ! अगर आप बनना चाहे तो सम्पर्क करे कमेन्ट मे आपना विवरण दे ताकि आपको इसकी जानकारी दी जा सके! ब्लोग बनाये भी जा रहे है सूचि देखे और यदि ब्लोग बन गया है तो कमेन्ट मे ही सूचना दे आपने स्कूल के कार्यलय का फ़ोन नम्बर भी दे ताकि आपको उपयोगकर्ता और कूट अंक दिया जा सके! यह सभी निशुलक है यह इसलिये कि हमारे सरकारी स्कूल किसी से पीछे ना रहे !
0 comments:
Post a Comment